मेम्बर बने :-

Wednesday, December 13, 2017

आत्म-स्वीकारोक्ति











आत्म-स्वीकारोक्ति

मैं कह नहीं सकती,
बेवफ़ा उसको भी,
हाँ! और देखा है,
उसकी वफ़ा को भी। 

रही होगी कोई,
मजबूरी तभी तो,
छोड़ गया है तन्हां,  
यूँ, यहाँ मुझको भी। 

तन्हां कहूँ ये भी,
शायद गलत होगा,
मौजूद रहता है,
तन-मन में अभी भी। 

जुदा है जिस्म अभी,
है ना असर मुझ पर,
कायर समझते हो,
उसको तुम अभी भी।    

हमारा न था कभी,
जिस्मानी संबंध,  
आत्मिक रिश्तों को,
ना समझोगे कभी। 

गुजर रहा पल अभी,
ख़ुशी में ऐ “राही”,
शक राधा-कृष्ण पर,   
न करता कोई भी। 

-© राकेश कुमार श्रीवास्तव "राही"

No comments:

Post a Comment

मेरे पोस्ट के प्रति आपकी राय मेरे लिए अनमोल है, टिप्पणी अवश्य करें!- आपका राकेश श्रीवास्तव 'राही'